Maharashtra के अंदर ऐसा खेल होने जा रहा है जो इतिहास बनेगा : Acharya Pramod Krishnam | Eknath Shinde

2022-06-22 92

महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल जारी है. शिवसेना (Shiv Sena) में लड़ाई बढ़ गई है. अब पार्टी की स्थिति उद्धव (Uddhav Thackeray) की शिवसेना बनाम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना हो गई है. एकनाथ शिंदे ने चीफ व्हिप (Chief Whip) के तौर पर भरत गोगावले (Bharat Gogavale) की नियुक्त की है और सीएम उद्धव ठाकरे के द्वारा नियुक्त किए गए सुनील प्रभु (Sunil Prabhu) को अवैध करार दिया है. इसके साथ-साथ शिंदे ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को भेजी चिट्ठी में कहा कि सुनील प्रभु के द्वारा जो व्हिप जारी किया गया है वह कानूनी तौर पर अवैध है. शिंदे असली शिवसेना खुद को बता रहे हैं. 34 शिवसेना विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. देखिए abp news की यह खास वीडियो रिपोर्ट.